अजमेर। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज़ हो गई है। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत के निर्देश पर अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) ने करोड़ों की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विद्युत संबंधी कार्यों के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं। आने वाले दिनों में ये कार्य धरातल पर प्रारंभ हो जाएंगे, जिससे स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
*_जारी वर्क ऑर्डर – बड़े प्रोजेक्ट्स की झलक_*
* मझेवला, बीर में बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण – राशि ₹52.00 लाख
* पालरा तिराहा से एनएच 8 होते हुए बीर गांव तक स्ट्रीट लाइट की उपलब्धता एवं मरम्मत – राशि ₹150.00 लाख
* सीसी रोड का निर्माण हांकडाला तिराहा, श्रीनगर रोड से मुख्य गांव होते हुए भोनाडा, बडलिया तक – राशि ₹167.55 लाख
कुल मिलाकर लगभग ₹370 लाख की राशि से क्षेत्रीय जनता के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
*_30 गांव ढाणियां होंगी लाभान्वित_*
इन सड़क एवं विद्युतीकरण कार्यों से आसपास के लगभग 30 गांव ढाणियों के हजारों परिवारों को प्रत्यक्ष सुविधा प्राप्त होगी। आवागमन सुगम होगा, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था से रात्रिकालीन यातायात सुरक्षित बनेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का स्तर बेहतर होगा।
*_ग्रामीणों ने जताया आभार_*
स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ प्रधान सीमा अर्जुन रावत ने भी ग्रामीणों की ओर से मंत्री श्री रावत को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि – “लंबे समय से ग्रामीणजन जिन कार्यों की मांग कर रहे थे, वे निरंतर मूर्त रूप ले रहे हैं। यह पुष्कर क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है। हम मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”
*_मंत्री श्री रावत की विकास के प्रति अडिग प्रतिबद्धता_*
जनप्रतिनिधित्व का सार्थक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मंत्री श्री रावत लगातार अपने क्षेत्र की छोटी-बड़ी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान हेतु पहल कर रहे हैं। उनके प्रयासों से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र आज तेजी से विकास की नई पहचान बना रहा है।
*_मंत्री श्री रावत बोले – “पुष्कर के विकास में कोई कसर नहीं”_*
इस अवसर पर मंत्री श्री रावत ने बताया कि – “मेरा संकल्प है कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और हर परिवार को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना। सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में ठोस कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में भी विकास की यह यात्रा और तेज होगी।”
जय जय पुष्कर राज ।।