अजमेर। जैसलमेर के डांगरी गांव के पास खेत में 50 वर्षीय किसान खेतसिंह चारपाई पर सो रहा था। रात के अंधेरे में कुछ बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों का इरादा साफ था—बदला लेना। खेतसिंह ने कुछ दिन पहले हिरण का पीछा कर रहे लोगों को रोक दिया था और शिकार न करने की चेतावनी दी थी। यही उनकी जान का सबसे बड़ा अपराध साबित हुआ।