अजमेर। मसूदा 29 अगस्त 2025 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी शुक्रवार को भगवान विष्णु के अवतार लोकदेवता देवनारायण जी की भादवी छठ के अवसर पर देवमाली धाम, मसूदा पहुँचे। यहाँ उन्होंने भगवान देवनारायण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश सहित पूरे देश की सुख–समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि देवनारायण जी लोक आस्था और जनकल्याण के प्रतीक हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वे हमारे देशवासियों को शक्ति, समृद्धि और जीवन में नई ऊँचाइयाँ प्रदान करें। देवमाली धाम पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, मसूदा विधायक विरेन्द्र कानावत, सरपंच प्रतिनिधि पीरू गुर्जर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।