अजमेर, 29 अगस्त। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के निवेशकों से जुड़े एम-3 लंबित, एम-3 पूर्ण एवं एम-4 लंबित प्रकरणों में कार्य प्रारंभ कर अर्ली ग्राउंड ब्रेकिंग सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में रीको, उद्योग एवं शहरी निकाय विभाग के निवेशकों के साथ संवाद स्थापित किया गया ।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन पारदर्शिता एवं जवाबदेही की भावना से कार्य कर रहा है तथा निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेश परियोजनाओं से अजमेर का औद्योगिक विकास सुदृढ़ होगा ।
बैठक के दौरान निवेशकों ने अपनी इकाइयों से जुड़े लंबित प्रकरणों एवं विभागीय स्वीकृतियों से संबंधित मुद्दों को साझा किया। इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार टास्क क्रिएट करने, आवश्यक अनुमतियां एवं मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय समन्वय के साथ प्रत्येक समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि आगामी समय में अधिक से अधिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सुनिश्चित होगी। इससे राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए एमओयू धरातल पर वास्तविक रूप ले सकेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अनिल पूनिया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं निवेशक उपस्थित रहे।