अजमेर, 28 अगस्त। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने गुरुवार को एनआईसी सभागार में निवेशकों के साथ बैठक कर राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू को धरातल पर उतारने पर चर्चा की । इस अवसर पर उन्होंने निवेशकों से एक-एक कर संवाद स्थापित किया और परियोजनाओं में आ रही चुनौतियों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना से कार्य कर रहा है और निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेश परियोजनाओं से अजमेर का औद्योगिक एवं पर्यटन परिदृश्य मजबूत होगा और यह शहर प्रदेश एवं देश के मानचित्र पर और अधिक सशक्त पहचान बना सकेगा।
बैठक के दौरान निवेशकों ने अपनी इकाइयों से जुड़े लंबित प्रकरणों एवं विभागीय स्वीकृतियों से संबंधित मुद्दों को साझा किया। इस पर श्री लोकबंधु ने मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश देते हुए विभागवार टास्क क्रिएट करने, आवश्यक अनुमतियां एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा निवेशकों को राज्य सरकार की ओर से दी जा रही छूट एवं सब्सिडी की जानकारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री लोकबंधु ने पेयजल, विद्युत एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय समन्वय के साथ हर समस्या का त्वरित समाधान किया जाए । उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी समय में अधिक से अधिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सुनिश्चित की जाएगी । इससे एमओयू धरातल पर वास्तविक रूप ले सकेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं निवेशक उपस्थित रहे।