अजमेर। बिहार में आतंकी अलर्ट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। गुरुवार को सीतामढ़ी में जिस कैंप में वे रुके थे, वहां से सीधे वे जानकी मंदिर पहुंचे। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल गांधी कहीं नहीं रुके और सुरक्षा कारणों से सीधे मंदिर दर्शन के बाद लौट गए।