अजमेर। भरतपुर जिले में एक गर्ल्स कॉलेज में एक लड़के ने शर्ट उतार कर रील बनाई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामला तूल पकड़ता देख युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ। सोशल मीडिया पर छा जाने की होड़ में युवक आए दिन अजीबो-गरीब करतूत करते रहते हैं। ऐसा ही मामला भरतपुर के बयाना के राजकीय देवनारायण कन्या महाविद्यालय में सामने आया, जहां एक युवक छात्राओं के सामने शर्ट उतारकर रील बनाने लगा। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया।