अजमेर,26 अगस्त। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनकी आस्था, संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से जोड़े रखने के लिए सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के अंतर्गत अजमेर जिले की लॉटरी प्रक्रिया मंगलवार को जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
*जिले से प्राप्त आवेदन व चयन*
अजमेर जिले से इस योजना के अंतर्गत कुल 4 हजार 638 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 7 हजार 192 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किया गया। इनमें से लॉटरी द्वारा 1719 वरिष्ठ नागरिकों का चयन किया गया। इनमें से 1534 वरिष्ठजन रेल यात्रा तथा 184 वरिष्ठजन हवाई यात्रा के लिए चयनित हुए हैं।
*लॉटरी समिति की उपस्थिति*
लॉटरी समिति में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगिड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा , देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बच्चानी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री योगेश खत्री एवं डीओआईटी से उपनिदेशक श्री वेद रतन उपाध्याय भी उपस्थित रहे ।
*यात्रा गंतव्य*
रेल द्वारा यात्राओं में हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ, मथुरा-वृंदावन-बरसाना-आगरा-अयोध्या, द्वारिकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ, तिरुपति, गंगासागर, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, महाकालेश्वर उज्जैन-औंकारेश्वर सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थल सम्मिलित हैं। वहीं हवाई यात्रा के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।
*कलक्टर ने दी चयनित वरिष्ठजनों को शुभकामनाएं*
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों की आस्था और सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है। इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ जनों को धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलने के साथ यह यात्रा उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा और मानसिक शांति भी प्रदान करेगी। उन्होंने सभी चयनित आवेदकों को शुभकामनाएं दी।