अजमेर, 25 अगस्त। घूमर नृत्य की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर को संभागीय मुख्यालयों पर घूमर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि घूमर फेस्टिवल में 3 से 5 दिवस की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों एवं विजेताओं को नकद आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। फेस्टिवल के लिए पर्यटक स्वागत केन्द्र के उप निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।