Sat. Aug 23rd, 2025
IMG_20250823_122459

 

अजमेर। 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टोंक जिले के बीसलपुर बांध के 6 चैनल गेटों से पानी की निकासी की जा रही है। दो गेट एक तथा चार गेट दो मीटर ऊंचे कर बांध से पानी को निकाला जा रहा है। छह गेटों के खुलने से प्रति सेकंड 7 हजार क्यूसेक फिट पानी की निकासी हो रही है। इस वर्ष बीसलपुर बांध गत 24 जुलाई को ही ओवर फ्लो हो गया था। तभी से बांध से पानी की निकासी हो रही है। पिछले बीस दिनों में बांध से 26 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है, जो बीसलपुर बांध की भराव क्षमता का 70 प्रतिशत है। इस पानी से अजमेर, टोंक और जयपुर जिले के एक करोड़ लोगों की दस माह तक प्यास बुझाई जा सकती थी। मालूम हो कि बीसलपुर बांध के पानी से टोंक जिले में सिंचाई भी की जाती है। बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है। इस बार मानसून की बरसात शुरुआत से ही अच्छी हो रही है, इसलिए बांध से 24 जुलाई से ही पानी की निकासी शुरू करनी पड़ी। तीन नदियों के संगम त्रिवेणी पर मौजूदा समय में चार मीटर की चादर चल रही है और बीसलपुर बांध से जुड़े टोंक जिले में लगातार बरसात हो रही है। इसी वजह से बांध में पानी की आवक तेज है। पानी की आवक को देखते हुए ही पानी की निकासी की जा रही है। अब तक भराव क्षमता का 70 प्रतिशत पानी निकाल दिया जाना अपने आप में बड़ी बात है। यह पहला अवसर है जब बीसलपुर से निकले पानी को 90 किलोमीटर दूर ईसरदा बांध में एकत्रित किया जाएगा। चूंकि इस वर्ष ईसरदा बांध में 253 आरएल तक की पानी भरा जाना है, इसलिए ईसरदा बांध पूरा भर गया है। बीसलपुर बांध से आने वाले अतिरिक्त पानी को ईसरदा बांध से लगातार बाहर निकाला जा रहा है। बीसलपुर और ईसरदा बांध बनास नदी पर ही बने हुए हैँ। 

 

S.P.MITTAL BLOGGER (23-08-2025)

Website- www.spmittal.in

Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog

Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11

Blog- spmittal.blogspot.com

To Add in WhatsApp Group- 9166157932

To Contact- 9829071511

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *