Fri. Aug 22nd, 2025
IMG_20250822_194957

 

 

अजमेर। नई दिल्ली, 22 अगस्त 2025 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन से आत्मीय भेंट कर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

यह मुलाकात केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर आयोजित हुई, जिसमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के सांसदगण, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सी.पी. राधाकृष्णन अपने व्यापक अनुभव, सरल स्वभाव और राष्ट्रनिष्ठा के बल पर एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति सिद्ध होंगे। उनके नेतृत्व में राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि की यात्रा नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगी।

 

बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई सांसद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *