अजमेर। चित्तौड़गढ़ में घर के बाहर सूख रहे पार्षद के कपड़े चोरी हो गए। स्कूटी पर आई एक युवती ले गई। चित्तौड़गढ़ शहर के प्रतापनगर इलाके में स्कूटी पर आई युवती एक मकान के बरामदे में सूख रहे कपड़ों को चोरी करके ले गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घटना वार्ड नंबर 19 के पार्षद विजय जी के घर की है।