अजमेर। बाड़मेर सदर थाना इलाके के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसकी नाक काट दी। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सनावड़ा निवासी भूराराम पुत्र लाखाराम के रूप में हुई है। दरअसल, उसका बुआ का बेटा रेंवताराम 10 अगस्त को एक शादीशुदा युवती को अपने साथ ले गया था। युवती के परिवार को शक था कि भूराराम ने रेंवताराम की मदद की थी। इसी शक के चलते गुरुवार रात युवती के भाई और उसके रिश्तेदारों ने भूराराम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले भूराराम के साथ जमकर मारपीट की और इसके बाद धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी।