अजमेर। अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास नला बाजार के व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी दरगाह थाना पुलिस की कार्रवाई से बेहद नाराज हैं। बुधवार (20 अगस्त) रात को पुलिस द्वारा व्यापारियों के सामान जब्त करने और एक व्यापारी को थाने ले जाने के बाद माहौल गरमा गया। इस दौरान व्यापारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कर दिया।