Thu. Aug 21st, 2025

 

                    अजमेर, 20 अगस्त। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु द्वारा जिला मीडिया समिति का गठन किया गया है।

                    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु ने बताया कि जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2026 (एसआईआर) के दौरान जनजागरूकता तथा प्रिंट मीडिया पर प्रसारित एवं प्रकाशित निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित न्यूज की मॉनिटरिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम (प्रशासन) को जिला मीडिया नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला मीडिया समिति का गठन किया गया है। जिला मीडिया समिति के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) होंगे। कमेटी के लिए सचिव उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को बनाया गया है। इसमें जिला मीडिया नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम (प्रशासन), जिला सोशल मीडिया विशेषज्ञ संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सदस्य रहेंगे।

                    उन्होंने बताया कि समिति विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 (एसआईआर) के दौरान जनजागरूकता तथा प्रिंट मीडिया पर प्रसारित एवं प्रकाशित निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित न्यूज की मॉनिटरिंग कर निर्वाचन विभाग की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सोशल मिडीया पर प्रेषित किए जाने वाले समस्त कनटेन्ट की भली भांति जांच पश्चात समयबद्ध रूप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करवाते हुए निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सूचना एवं समाचार की रिपोर्ट भी समय-समय पर जिला स्तर पर प्रस्तुत करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *