अजमेर। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक और बड़ी उपलब्धि सामने आई है। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत की सक्रिय अनुशंसा एवं प्रयासों से ग्राम सेवा सहकारी समिति गेगल एवं भूडोल में 100-100 मैट्रिक टन क्षमता वाले आधुनिक भंडारण गोदामों के निर्माण हेतु प्रति समिति ₹12 लाख की वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है।
यह गोदाम निर्माण न केवल किसानों के लिए भंडारण सुविधाओं को मजबूत करेगा, बल्कि कृषि उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखने, फसल की नुकसानी को रोकने एवं कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। इन सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।
श्री रावत ने बताया कि यह स्वीकृति पुष्कर क्षेत्र के किसानों के हित में उठाया गया एक ठोस कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और किसानों की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करते रहेंगे।
*_स्थानीय ग्रामीणों व किसानों में खुशी की लहर :_*
इस निर्णय के बाद गेगल एवं भूडोल गांवों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों व स्थानीय किसानों ने मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है और इसे क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम बताया है।
जय जय पुष्कर राज।।