अजमेर। अजमेर में नागौर अजमेर की सीमा पर खुण्डियास में लोकदेवता बाबा रामदेव का भव्य मंदिर है। भक्तों के लिए यह स्थान प्रमुख रामदेवरा से कम नहीं है। यह मिनी रामदेवरा के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है। कि एक भक्त की भक्ति ने इस स्थान को तीर्थ बना दिया। श्रद्धालु की यहां गहरी आस्था है। यहां की मिट्टी तक श्रद्धालु प्रसाद के रूप में खा जाते हैं।