अजमेर। टोंक के उनियारा कस्बे के ककोड़ इलाके में सोमवार को सरकारी स्कूल के एक क्लासरूम की छत गिर गई। हादसे के वक्त स्कूल में बच्चे मौजूद थे, लेकिन गनीमत यह रही कि जिस कमरे की छत गिरी, उसे कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया गया था। अगर समय रहते यह एहतियात नहीं बरती जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।