अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस-2025 के अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत द्वारा शहीदों को नमन किया गया। स्वतंत्रता के संघर्ष में अपनी भूमिका निभाते हुए सर्वस्व बलिदान करने वाले व्यक्तियों को याद किया गया। श्री रावत ने रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शहीद स्मारक पर संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रद्धा सुमन एवं पुष्प चक्र अर्पित किया। शहीदों के प्रति कृतज्ञता भाव से नमन किया।