अजमेर/जयपुर, 14 अगस्त 2025 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी गुरुवार को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के तहत 14 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अजमेर मुख्यालय पर आयोजित विचार संगोष्ठी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि हमारी आज़ादी की कीमत के साथ जुड़ा है – 14 अगस्त 1947, विभाजन विभीषिका। यह केवल तारीख नहीं, बल्कि लाखों मासूमों के खून और आंसुओं से लिखा हुआ इतिहास है।
संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि जब धर्म के आधार पर देश को बांटा गया, तब करोड़ों लोग अपने घर, अपनी जमीन, अपना सबकुछ छोड़कर अनजाने सफर पर निकलने को मजबूर हुए। लाखों ने अपनी जान गंवाई, बहनों की अस्मिता लूटी गई, बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छिन गया। यह पीड़ा शब्दों में नहीं समा सकती।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया – दुख की बात यह है कि उस समय सत्ता में बैठे कुछ लोगों के गलत फैसलों और दूरदर्शिता की कमी ने इस त्रासदी को और गहरा कर दिया। अगर उस समय देशहित को दलहित से ऊपर रखा जाता, तो शायद यह दर्द टल सकता था। लेकिन कुछ लोग तब भी कुर्सी के लिए समझौते कर रहे थे—और आज भी वही सोच रखने वाले कुछ दल, देश की एकता पर राजनीति करने से पीछे नहीं हटते।
स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” घोषित करके केवल इतिहास को जीवित नहीं किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि आने वाली पीढ़ियाँ इस त्रासदी को भूल न जाएँ। प्रधानमंत्री मोदी का यह संकल्प स्पष्ट है – देश पहले, बाकी सब बाद में। यही कारण है कि आज भारत दुनिया में मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के रूप में खड़ा है।
*भारत की आत्मा को फिर से नहीं टूटने देंगे* : भागीरथ चौधरी ने कहा कि हम सब मिलकर यह वचन लें कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को तोड़ने की कोशिश करने वालों को हम कभी सफल नहीं होने देंगे। चाहे कितनी भी साज़िशें हों, कितने भी झूठ फैलाए जाएँ, लेकिन भारत की आत्मा को हम कभी टूटने नहीं देंगे। हम उन लाखों शहीदों, पीड़ितों और विस्थापितों को नमन करते हैं, और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं।
*संगोष्ठी कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित* : इस अवसर पर राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, जिला प्रभारी बिरमदेव, नगर परिषद किशनगढ़ सभापति दिनेश सिंह राठौड़, नगर निगम उपमहापौर नीरज जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।