अजमेर। राजस्थान में गुरुवार सुबह से मौसम ने बदला रुख, कई जिलों में बदली छाई और ठंडी हवाएं चलीं। जयपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी किया है। धौलपुर में तड़के से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। वहीं सड़कों पर जलभराव की स्थिति है। करौली में सुबह 3 बजे से हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो ररी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।