अजमेर, 12 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस लाइन से पुलिस जवानों की भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु एवं पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगिड़ एवं डॉ. दीपक भी मौजूद रहे।
रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर बस स्टेशन, कचहरी रोड़, गांधी भवन, महावीर सर्किल, बजरंगगढ़ चौराहा, पुरानी चौपाटी, वैशाली नगर होते हुए नई चौपाटी पहुंची। वहां नगर निगम द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता मेला में शामिल हुई।
रास्ते भर पुलिस जवानों के उत्साह और उमंग ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के गगनभेदी नारों के बीच तिरंगे से सजी बाइकों का काफिला जैसे-जैसे शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा, नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर जवानों का भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने भी तिरंगा हाथ में लेकर रैली में शामिल जवानों का अभिनंदन किया और स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली ने हर घर पर तिरंगा फहराने और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का सशक्त संदेश जन-जन तक पहुँचाया।