अजमेर। टेस्ट और T20I से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा का फोकस अब 2027 वनडे विश्व कप पर है। माना जा रहा था कि यह टूर्नामेंट उनके करियर का स्वर्णिम समापन होगा। हालांकि, अब दावा किया जा रहा है कि दोनों दिग्गज विश्व कप से पहले संन्यास ले लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज कोहली और रोहित की आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकती है।