अजमेर, 7 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों के तहत हर घर तिरंगा एवं हरियाळो राजस्थान अभियान की जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में अभियान की वर्तमान प्रगति, जनसहभागिता और तकनीकी समन्वय पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने निर्देश दिए कि सभी विभाग किए गए पौधारोपण की जियो टैगिंग कर उसे हरियालो राजस्थान पोर्टल पर तत्काल अपलोड करें। इसमें तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
उन्होंने पौधों की दीर्घकालिक सुरक्षा एवं जीवित रहने की दर बढ़ाने के लिए उनके नियमित रख-रखाव, सिंचाई और सुरक्षा प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। साथ ही जिले की राज्यस्तरीय रैंकिंग सुधारने के लिए प्रत्येक विभाग को अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार त्वरित प्रगति करने को कहा।
*स्वतंत्रता सप्ताह में हर घर तिरंगा की गूंज*
जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को स्वतंत्रता का उत्सव – स्वच्छता के संग थीम पर संचालित किया जाएगा। 8 अगस्त तक विद्यालयों की दीवारों पर तिरंगा पेंटिंग, प्रदर्शनियां, रंगोली प्रतियोगिताएं तथा स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही वेबसाइट www.harghartiranga.com पर प्रतिभागी तिरंगा सेल्फी अपलोड कर सकते हैं।
*तिरंगा रैली और सांस्कृतिक संध्या से बढ़ेगा उत्सव का उल्लास*
अभियान के तहत पैदल यात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली, और तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें आमजन, छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य मार्गों पर तिरंगा लाइटिंग, राजकीय भवनों पर झंडारोहण और लाइटिंग की जाएगी।
*स्वाधीनता समारोह की तैयारी जोरों पर*
श्री लोक बन्धु ने निर्देश दिए कि 15 अगस्त समारोह को देशभक्ति से ओतप्रोत एवं मनोहर बनाया जाए। इसमें सामूहिक व्यायाम, देशभक्ति गीतों पर नृत्य और पुरस्कार वितरण की गतिविधियों को समयानुसार विभाजित कर तैयारी की जाए। नगर निगम को समारोह स्थल की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग एवं वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, उप वन संरक्षक श्री वीरेंद्र सिंह जोरा, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री सूर्यकांत शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।