अजमेर। जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब आरएसी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल को गोलियों से भून डाला। घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई। इस दौरान इंस्पेक्टर मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले ही थे। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी अजय कटारिया (32) ने फुलेरा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी आरएसी की 12वीं बटालियन, दिल्ली में तैनात है और मूल रूप से श्रीराम नगर, फुलेरा का निवासी है।