अजमेर। आज सावन का चौथा और अंतिम सोमवार है। और इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। आज अजमेर शहर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। यह पूरा मास ही भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। चारों सोमवारों का अपना विशेष महत्व होता है। लेकिन अंतिम सोमवार को पूर्ण फलदायी और संकल्प पूर्ति का दिन कहा गया है। अंतिम सोमवार शिव भक्तों के पूरे सावन व्रत के समापन का दिन होता है। यह दिन शिव जी को प्रसन्न कर अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण कराने का अंतिम अवसर माना जाता है।