अजमेर। अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास तारागढ़ पहाड़ियों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है। न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त अतिक्रमणों को किया गया अलग से चिन्हित तारागढ़ क्षेत्र बना छावनी, वन विभाग की भूमि पर बने मकान दुकान–मकान ध्वस्त, वन क्षेत्र से शांतिपूर्ण रूप से हटाया जा रहा है अतिक्रमण 900 पुलिसकर्मियों का जाप्ता, हथियारबंद जवान, कमांडो भी कार्रवाई के दौरान मौजूद, सेक्टर बनाकर की जा रही है कार्यवाही जिला कलक्टर लोकबंधु और SP वंदिता राणा स्वयं मौके पर कर रहे मॉनिटरिंग, की शांति बनाए रखने की अपील