अजमेर, 29 जुलाई। संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को वीसी के माध्यम से संभाग के सभी जिलों अजमेर, ब्यावर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन के साथ वर्तमान में चल रहे वित्तीय समावेशन कैम्पों के प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। वीसी में अजमेर जिले से जिला कलक्टर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी (संभागीय आयुक्त कार्यालय), मुख्य आयोजना अधिकारी, संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी के साथ जयपुर से राज्य नोडल अधिकारी श्री सी. पी. मण्डावरिया मौजूद रहे।
प्रगतिरत वित्तीय समावेशन कैम्पों में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत वर्तमान निष्क्रिय खातों का पुनः सत्यापन तथा नए खाते खोलने, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत नामांकन का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया की पंचायती राज विभाग से ब्लॉक विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी तथा अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आपसी समन्वय स्थापित कर कैम्पों में आशानुरूप प्रगति प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कैम्पों में आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। बैठक में संयुक्त शासन सचिव आयोजना द्वारा सभी उपस्थित जिलों को आईईसी गतिविधियां, सोशल मीडिया द्वारा कैम्प का पूर्व प्रचार-प्रसार तथा कैम्प में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी आमजन को अधिक से अधिक देने के लिए निर्देशित किया गया।