अजमेर, 29 जुलाई। भीषण बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी इन दिनों फील्ड में विभिन्न स्कूलों का अवलोकन करके उनकी भौतिक स्थिति एवं व्यवस्थाओं का निरंतर सम्बलन करते हुए अधिकारियों एवं शिक्षकों को बैठक व्यवस्था एवं पारी संचालन के बारे में मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। इसका मूल उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की आपदा के समय विद्यार्थियों की जान-माल की सुरक्षा की जा सके।
अजमेर ग्रामीण के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई विद्यालयों का निरीक्षण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कटारा एवं कनिष्ठ अभियंता श्री विष्णु शर्मा द्वारा किया जा रहा है। बबाईचा, अरड़का, चाचियावास, तबीजी, रामपुरा नांद, किशनपुरा, गनाहेड़ा आदि क्षेत्रों के विद्यालयों का अवलोकन कर संस्था प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तबीजी का अवलोकन करते हुए डॉ. कटारा संबंधित संस्था प्रधान एवं वार्डन को आपदा प्रबंधन संबंधी दिशा निर्देश प्रदान किए गए। विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कक्षा 6 से 8 की छात्राओं को चन्द्रबरदाई खेल मैदान स्थित छात्रावास में अस्थाई तौर पर स्थानान्तरित कर शिक्षण व्यवस्था करवाई जा रही है।
महात्मा गांधी विद्यालय गनाहेड़ा को अस्थाई तौर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनाहेड़ा में संचालित करने के लिए की जाने वाली कार्यवाही के संदर्भ में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानस के पीईईओ को अधीनस्थ विद्यालयों का निरंतर अवलोकन करते हुए व्यवस्था करने के लिए पाबंद किया गया। अजमेर ग्रामीण ब्लॉक के 41 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला कलक्टर एवं निदेशक शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करवाने के लिए मार्गदर्शन किया गया।