Wed. Jul 30th, 2025
IMG_20250729_184003

 

 

 

              अजमेर, 28 जुलाई। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में खनिज न्यास मद से वित्तपोषित विकास कार्यों की प्रगति, पूर्ण कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा आगामी प्रस्तावों की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामप्रकाश ने कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। 

               जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि वर्ष 2014 से अब तक डीएमएफटी के अंतर्गत स्वीकृत समस्त 900 से अधिक कार्यों की प्रगति की समुचित समीक्षा की जाए। जिन कार्यों का भौतिक व वित्तीय रूप से समापन हो चुका है उनकी पूर्णता प्रमाण-पत्र तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र समयबद्ध रूप से तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग केकड़ी तथा एडीपीसी से संबंधित दोनों प्रमाण-पत्र आगामी एक सप्ताह में सक्षम स्तर तक पहुंचने चाहिए। 

              उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला परिषद को निर्देशित किया कि वे विभागीय स्तर पर समन्वय करते हुए कार्यों का संयुक्त रूप से सत्यापन करें। साथ ही उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं पूर्णता प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करें।

              श्री लोकबंधु ने कहा कि डीएमएफटी की मैनेजमेंट कमेटी एवं गवर्निंग काउंसिल की आगामी प्रस्तावित बैठक से पूर्व ही सभी विभाग नवीन प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में तैयार कर समय पर भिजवाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रस्ताव तैयार किए जाएं जिनसे स्थानीय खनन प्रभावित क्षेत्रों में अवसंरचना विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं आजीविका संवर्धन को बल मिल सके। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे पूर्व में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा कर कार्य प्रगति रिपोर्ट एवं यूसी-सीसी की स्थिति स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *