अजमेर। अजमेर में अवैध रूप से प्राइवेट वाहनों द्वारा सवारी परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ और डीएसपी आयुष वशिष्ठ के सुपरविजन में यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर जांच की। तारागढ़ और सरवाड़ की ओर सवारियां ले जा रहे 30 प्राइवेट वाहनों को जब्त किया गया।