अजमेर। राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया। एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट व 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में थोड़ी देर में कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली जिले और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।