अजमेर। अजमेर में शनिवार सुबह से जारी तेज बारिश के चलते वार्ड संख्या 19 की कृष्ण कन्हैया कॉलोनी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर की छत का एक हिस्सा भरभराकर पास ही स्थित मलुसार बावड़ी में गिर गया। गनीमत रही कि मंदिर में पहले से ही प्रवेश पर रोक थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। करीब 10 दिन पहले भी मंदिर की दीवार का एक हिस्सा गिरा था, जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया था। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा आसपास बैरिकेडिंग कर मंदिर तक जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया था।