अजमेर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। इस ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट को विस्फोटकों से उड़ाने की बात लिखी गई थी। साथ ही, राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को भी एक-दो घंटे के भीतर उड़ाने की धमकी दी गई। मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की ओर से मामले की जांच जारी है। शुरुआती जांच के आधार पर यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मेल किसी शरारती तत्व की साजिश है।