Wed. Jul 23rd, 2025
IMG_20250722_192005

 

           अजमेर, 22 जुलाई। जिले में वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं से संबंधित अभियान आगामी 30 सितम्बर तक संचालित होंगे। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर जन-धन खातों, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभांवित किया जाएगा। 

          अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविरों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के पुराने खातों की केवाईसी करने के साथ ही नए जन-धन खाते हाल ही में व्यस्क हुए व्यक्तियों के खोले जाएंगे। बुधवार, 23 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की गगवाना, किशनगढ़ की करकेड़ी, पीसांगन की पगारा, भिनाय की बूबकिया में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार गुरूवार, 24 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की नान्द, किशनगढ़ की खातोली, श्रीनगर की फारकिया, केकड़ी की देवगांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

                  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 25 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की हाथीखेड़ा, अरांई की ढ़सुक, श्रीनगर की कानपुरा, सरवाड़ की चांदमा, 28 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की बबाईचा एवं भूडोल, किशनगढ़ की रलावता, सावर की भांडावास, 29 जुलाई को अरांई की ककालवाड़ा, किशनगढ़ की नवा, पीसांगन की लीड़ी, भिनाय की चांपनेरी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *