अजमेर। जयपुर में रविवार देर रात एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। हत्यारा बुलेट बाइक पर बैठकर आया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एक युवक की जान ले ली। हत्या के बाद वह चाकू लहरा लोगों को धमकाते हुए हत्यारा बाइक पर बैठकर फरार हो गया। जामडोली थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सवाई मान सिंह हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है।