अजमेर, 20 जुलाई। अजमेर जिले के समस्त जल भराव प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर एंटी लार्वा व एंटी एडल्ट गतिविधियाँ संचालित की गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि विभाग द्वारा मानसून सीजन में निरंतर निगरानी की जा रही है। इससे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर पानी जमा होने वाले स्थलों की जांच की और संभावित मच्छर प्रजनन स्थलों पर एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया। साथ ही मच्छरनाशक फॉगिंग कर एंटी एडल्ट गतिविधियाँ भी की गईं। इसके अतिरिक्त जनसामान्य को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी दी गई। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया।