अजमेर। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के लोकतांत्रिक पद्धति से आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को अजमेर जिलाध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न हुए। उक्त चुनाव में संघ की ओर से श्री अजय गुर्जर चुनाव पर्यवेक्षक, निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल कुमार, श्री भोजराज एवं श्री अनिल लालवानी द्वारा निर्वाचन सम्पादित करवाया गया। अजमेर जिले में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रथम बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से आयोजित मतदान के कारण सभी मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।
उक्त चुनाव में कुल 227 मतदाता में से 197 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 85 वोट प्राप्त कर श्री राजेश चैधरी, अति. प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट, अजमेर को जिलाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया। इसके पश्चात् 42 वोट प्राप्त कर श्री राजेश शर्मा दूसरे स्थान पर, 41 वोट प्राप्त कर श्री धर्मेन्द्र सिहं हाड़ा तीसरे स्थान पर तथा 29 वोट प्राप्त कर श्री घनश्याम नेपालपुरी चैथे स्थान पर रहे।
उक्त चुनाव में अजमेर में खराब मौसम के बावजूद 86.78 प्रतिशत मतदान किया जाकर सम्पूर्ण राजस्थान में एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की गई। सम्पूर्ण चुनाव में चारों उम्मीदवार एवं समस्त मतदाताओं द्वारा आपसी समन्वय एवं भाईचारे की भावना प्रदर्शित की गई।
श्री राजेश चैधरी को निर्वाचित होने पर प्रदेशाध्यक्ष श्री शम्भूसिहं राठौड़, राजस्व मण्डल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक श्री अजय गुर्जर, जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री अतुल भार्गव, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सतीश सैनी एवं अन्य सभी साथियों द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कर्मचारी हित में सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
श्री राजेश चैधरी के निर्वाचित होने पर सम्पूर्ण अजमेर जिले के राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने ढोल-नगाड़ों एवं पटाखे चलाने के साथ विजयी जुलूस निकाला।