Tue. Jul 22nd, 2025
IMG_20250719_091920

 

 

अजमेर, 19 जुलाई। अजमेर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। अब तक कुल 195 मिलीमीटर से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। कल शहर में 72 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई थी, जबकि आज अब तक 123 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते आनासागर और वरुण सागर जैसे प्रमुख जलाशय अपनी पूर्ण जल क्षमता तक भर चुके हैं और अब दोनों जलाशय ओवरफ्लो की स्थिति में हैं। इससे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के निर्देशानुसार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं संबंधित विभागों की टीमें फील्ड में लगातार कार्यरत हैं। शहर के विभिन्न इलाकों से जलभराव को कम करने के लिए तेजी से जल निकासी की जा रही है। कई स्थानों पर पंप लगाकर पानी निकालने का कार्य किया जा रहा है ताकि जनजीवन सामान्य बनाए रखा जा सके।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे विभिन्न स्थानों पर बहते पानी से दूर रहे। इसके अतिरिक्त सड़क और रपट पर भरे हुए एवं बहते पानी को पार करने की कोशिश नहीं करें। यह जोखिमपुर्ण हो सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *