अजमेर। अजमेर में देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। इनमें किशनगढ़, अराई, पीसांगन और पुष्कर क्षेत्र में अधिक बारिश हो चुकी है। अजमेर में लगातार हो रही बारिश से आनासागर का जल स्तर बढ़ गया है। हालांकि, झील से लगातार पानी की निकासी चैनल गेट के माध्यम से की जा रही है। झील के पानी को एस्केप चैनल में छोड़ा जा रहा है। इस कारण एस्केप चैनल और छोटे-बड़े नाले भी ओवरफ्लो हो चुके हैं. कई इलाकों में सड़कें दरिया बन गई हैं। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन अजमेर में बाढ़ जैसे हालात बन गए।