अजमेर , 17 जुलाई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में गुरूवार को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले के जेएलएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार से किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री शाह ने सहकार से समृद्धि के संकल्प की सिद्धि की दिशा में प्रदेश को सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी सौगातें दी। इससे किसान, गरीब, महिला सहित विभिन्न वर्गों के आर्थिक सशक्तीकरण को गति मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ एवं जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार उत्सवों के माध्यम से निरंतर नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिले में 250 से अधिक नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए । इसमें नवनियुक्त सहकारी बैंक मैनेजर पूजा मेघवाल, सहकारी बैंक में क्लर्क ज्योति सैनी, कारागार प्रशिक्षण संस्थान के उपकार्यपाल पीयूष गोयल, सूचना सहायक अभिषेक सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. लता भगतानी, आयुर्वेद विभाग में नर्स प्रीति डांगी, स्वायत्त शासन में अधिशाषी अधिकारी प्रीति चौधरी, संस्कृत शिक्षा में व्याख्याता नीरज कुमार, लेवल वन अध्यापक चंद्रशेखर, सहायक प्राचार्य राजेश कुमार सहित अन्य को अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक श्री मधुसूदन ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के 131, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 56, कॉलेज शिक्षा विभाग के 11, आयुर्वेद के 20, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के 3, स्वायत शासन विभाग के 3, सहकारिता विभाग के 23, होम्योपैथी के 2, संस्कृत शिक्षा, कारागार विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक-एक नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में नगर निगम के उपमहापौर श्री नीरज जैन, उप जिला प्रमुख श्री हगामी लाल चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक श्री वेद रतन, सीएमएचओ डॉ.ज्योत्सना रंगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।