अजमेर। नई दिल्ली/सना: यमन में हत्या के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया को अस्थायी राहत मिली है। उन्हें 16 जुलाई को फायरिंग स्क्वॉड के जरिए फांसी दी जानी थी, लेकिन अब इस सजा को स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही कूटनीतिक प्रयासों, मानवाधिकार संगठनों की अपीलों, और धार्मिक नेताओं के हस्तक्षेप के बाद सामने आया है।