अजमेर। मानसून के तीसरे दौर की बारिश इन दिनों जारी है। पिछले दो दिन से प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। आज 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और पहले सोमवार को मानसून ज्यादा ही मेहरबान रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी 33 जिलों (पुराने जिलों के हिसाब से) में तेज बारिश होने की संभावना है। बारिश का यह दौर अगले तीन से चार दिन तक जारी रहने की संभावना है।