अजमेर। फिल्मों में गाड़ी उड़ता देखना या ऊंचाई से नीचे गिरना… ऐसे कई सीन होते हैं, जिन्हें देखकर दर्शक खूब तालियां पीटते हैं। पर इस एक सीन के पीछे कई लोगों की जान को खतरा रहता है। खासकर स्टंट करने वाले आर्टिस्ट की। दरअसल साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। जहां डायरेक्टर पा.रंजीत और एक्टर आर्या की आने वाली फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा हो गया। कार स्टंट करते हुए फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की जान चली गई। जिसका आखिरी और खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है