अजमेर। सावन का आज दूसरा दिन है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हाड़ौती के बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर समेत 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 9 जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर और सिरोही जिलों में फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जयपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।