अजमेर, 11 जुलाई। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के मार्गदर्शन में बेटी जन्मोत्सव, नारी की चौपाल एवं एक पौधा-मेरे नाम से मेरे लिए (कन्या वाटिका) के तहत कैम्प स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
महिला अधिकारिता की उप निदेशक श्रीमती मेघा रतन ने बताया कि पखवाडे़ के तहत जिले में 237 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम कैम्प के दौरान विभागीय पर्यवेक्षक एवं ग्राम साथिन द्वारा आयोजित किए गए। बेटी जन्मोत्सव के तहत कैम्प स्थल पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक तथा स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में जन्मी बेटी के लिए बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। बालिका के हाथ से केक कटवाकर तथा मंगल धागा बांधने के साथ ही माताओं को चुनरी उढाकर सम्मान किया गया। इस पखवाड़े के अन्तर्गत लगभग 298 जन्मोत्सव कार्यक्रम ग्राम पंचायतों में आयोजित किए गए।
उन्होंने बताया कि पखवाड़े के अन्तर्गत कैम्प में नारी की चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें महिलाओं से संबंधित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासन्मुख योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं लाभान्वित वर्ग के विषय पर अवगत करवाया गया। शिविरों में 231 नारी की चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिविरों में एक पौधा – मेरे नाम से मेरे लिए (कन्या वाटिका) कैम्प स्थल एवं उसके आस-पास बेटी के नाम का पौधारोपण करवाया गया। इस दौरान विशेष रूप से सहजन का पौधारोपण किया गया। बेटियों को पहचान दिलाने के लिए 317 बेटियों के नाम पर पौधारोपण हुए।