Fri. Jul 11th, 2025
IMG_20250711_194226

 

             अजमेर, 11 जुलाई। कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

             मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती रुद्रा रेणु ने 20 सूत्री कार्यक्रम की सम्बंधित विभागों की माह जून की मासिक प्रगति से अवगत कराया। माह जून की प्रगति के अनुसार 20 सूत्री कार्यक्रम में राजीविका के सूत्र एसएचजी प्रमोटेड एवं रिवॉल्विंग फण्ड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्र संस्थागत प्रसव, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्थानीय निकाय के सूत्र, अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम, वन विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सूत्र में आवण्टित लक्ष्यों के विरुद्ध उपलब्धि कम रही। कुछ विभागों ने अवगत कराया कि राज्य स्तर से उन्हें अभी लक्ष्य आवण्टित नहीं किए गए हैं। उन्हें विभाग से लक्ष्य आवंटित किए जाने के बारे में जानकारी करने और लक्ष्य प्राप्त होने पर लक्ष्यानुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ से ही कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। शेष विभागों की प्रगति संतोषजनक रही। सम्बन्धित विभागों को इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रारम्भ से ही आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध शत-प्रतिशत गुणात्मक एवं मात्रात्मक उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी सम्बंधित विभाग 20 सूत्री कार्यक्रम की मासिक प्रगति सूचनाएं प्रतिमाह एक तारीख तक जिला योजना प्रकोष्ठ को आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *