अजमेर, 9 जुलाई। गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर गुरूवार 10 जुलाई को जिले के प्रतिष्ठित संतों-महंतों एवं गुरूओं का सम्मान स्वरूप गुरू वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला एवं उपखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
देवस्थान विभाग के सहायक उपायुक्त श्री गिरीश कुमार बच्चानी ने बताया कि गुरूवार 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में गुरू वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के अलग-अलग उपखण्डों के दूरस्थ स्थानों पर स्थित प्रतिष्ठित संतों-महंतों एवं गुरूओं को एक साथ सम्मानित किया जाएगा। गुरू वंदन कार्यक्रमानुसार चयनित संतों एवं गुरुओं को उनके आश्रमों तथा मंदिरों पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें सम्मान स्वरूप भेंट राशि 2100 रूपए, श्रीफल, शॉल, मिठाई का टोकरा एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की तरफ से गुरू वंदन संदेश भेंट किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले गुरू वंदन कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के स्वामी रामप्रकाश (राजूराम), श्री रामद्वारा पुरानी मण्डी के मेड़ता पीठाधीश्वर श्री श्री 108 मंहत स्वामी जी श्री रामकिशोर जी महाराज, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिलटॉप कॉलोनी अजयनगर के श्री मंहत स्वरूपदास उदासीन जी, दरबार साहिब हालाणी डिग्गी चौक के सांई साधुराम जी महाराज को उनके आश्रमों तथा मंदिरों पर उपखण्ड अधिकारी अजमेर एवं तहसीलदार अजमेर जाकर सम्मानित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर श्री केशव गोपाल गौशाला, ग्राम सापला, सरवाड के श्री अवधेश दास जी महाराज, श्री गोपालबाडी आश्रम कादेड़ा केकड़ी के श्री गंगादास जी महाराज, अखिल भारतवर्षीय निम्बार्काचार्य पीठ निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद किशनगढ़ के अनन्त श्री विभूषित जगतगुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री श्रीजी महाराज, श्री अरथल दादूद्वारा सुरसुरा किशनगढ़ के महन्त बक्षीराम दादूपंथी, श्री मसाणीया भैंरूजी राजगढ के सेन रत्न गुरू देव श्री चम्पालाल जी महाराज (मुख्य उपासक), आश्रम चुंगी चौकी पुष्कर के महन्त हनुमान उदासीन शांतानन्द, गीता आश्रम सवित्री तलहटी पुष्कर के महन्त श्री अभिराम जी, हनुमान गढ़ी पुष्कर के महन्त श्री बाल किशनदास जी तथा रामरखा आश्रम पुष्कर के महामण्डलेश्वर श्री नन्दराम शरण को उनके आश्रमों तथा मंदिरों पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार जाकर सम्मानित करेंगे।