अजमेर। चित्तौड़गढ़ जिले के शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने की मामला सामने आया है। देर रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पिलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे शिव की मूर्ती भी खंडित हो गई है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बीच सड़क प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश करी, साथ ही जांच को भी आगे बढ़ाया।