अजमेर। श्रम विभाग के द्वारा भरे जाने वाली छात्रवृत्ति 2025 के फॉर्म शुरू हो गए हैं।आवश्यक दस्तावेज 1श्रमिक कार्ड, 2 ई-श्रम, 3 मार्कशीट, 4 फॉर्म या अध्यनरत प्रमाण पत्र, 5 नियोजन प्रमा एक परिवार में रोजाना काम आने वाले दस्तावेज
👉परिवार के सभी सदस्य के आधार कार्ड बना होना चाहिए
👉परिवार के सभी सदस्य का बैंक अकाउंट होना चाहिए
👉परिवार के सभी 18+सदस्य का पेन कार्ड बना हुआ होना चाहिए
👉परिवार के सभी 18+सदस्य का वोटर कार्ड अर्थात वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए
👉परिवार के सभी 5 वर्ष से कम उम्र के जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए
👉परिवार के सभी सदस्य के सभी दस्तावेज में नाम समान होना चाहिए
👉परिवार के सभी सदस्य का नाम राशन कार्ड में होना चाहिए
👉परिवार के ऐसे सदस्य जिनकी मृत्यु हो गई उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिए
👉परिवार के सभी सदस्य का जन आधार कार्ड में नाम तथा नाम आधार कार्ड अनुसार समान होना चाहिए
👉 सभी मेम्बर का उनका नाम , पिता का नाम, व जन्म तिथि सभी दस्तावेजों मे सम्मान होना अति आवश्यक है
👉परिवार के ऐसे सदस्य जो स्कूल में पढ़ते है उनके जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिएण पत्र